>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) को लेकर संसद में आज व्यापक बहस हुई।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के तय कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा में चुनाव सुधारों पर विस्तार से चर्चा जारी रही।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
विपक्ष ने SIR प्रक्रिया से जुड़े अनेक सवाल उठाते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की। वहीं, राज्यसभा में आज वंदे मातरम् विषय पर विशेष चर्चा रखी गई, जिसमें सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पक्ष प्रस्तुत किया।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
राज्यसभा में वक्तव्य देते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग इस विषय को बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों से जोड़कर इसकी गंभीरता को कम करके दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
शाह बोले, “यह सच है कि वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय बंगाल के थे और आनंद मठ की शुरुआत भी बंगाल से हुई, लेकिन वंदे मातरम् न तो सिर्फ बंगाल तक सीमित रहा और न ही केवल भारत की सीमाओं में बंधा।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
जब कोई सैनिक सीमा पर या कोई पुलिसकर्मी देश के भीतर अपने प्राणों की आहुति देता है, तो वह वंदे मातरम् का ही उद्घोष करता है।”
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
अमित शाह ने बताया कि लोकसभा में कुछ सदस्यों ने पूछा कि वंदे मातरम् पर चर्चा की आवश्यकता क्यों है।
<
>
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
इस पर उन्होंने कहा कि इसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के काल में थी।
<
X
''बंगाल या देश तक सीमित नहीं वंदे मातरम्'', राज्यसभा में बोले अमित शाह
उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् पर चर्चा की जरूरत, इसके प्रति समर्पण की जरूरत तब भी थी, और आज भी उतनी ही है। वर्ष 2047 के लिए हमने जो उज्ज्वल भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके संदर्भ में भी यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण बना रहेगा।”