बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा
  • >X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    खबरों की मानें तो एक-एक कर 4 धामों को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। आपको बता दें कि केदारनाथ की तरह बद्रीनाथ धाम को भी विकसित करने के लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान तैयार कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ये मास्टर प्लान 481 करोड़ का है।
  • <>X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    इसे 2025 तक पूरा करने की योजना है। सरकार की योजना बद्रीनाथ क्षेत्र को मिनी स्मार्ट सिटी की तरह डेवलप करने की है।
  • <>X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया बद्रीनाथ के साथ ही यहां की सभी पौराणिक और आध्यात्मिक जगहों को जोड़ा जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।
  • <>X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    बद्रीनाथ धाम में आकर्षक लाइटिंग की जाएगी, जो इस क्षेत्र के आध्यात्मिक वातावरण के अनुसार होगी। यहां रहने वाले लोगों को भी लाभ मिल सके, इसलिए यहां होम स्टे की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
  • <>X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    बद्रीनाथ क्षेत्र की दो झीलों शीशनेत्रा और बद्रीश का भी डेवलपमेंट किया जाएगा। इस धाम के आसपास करीब 5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले सभी तालाबों, ऐतिहासिक धर्मस्थलों और यहां की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  • <X

    बद्रीनाथ का होगा ऐसा अद्भुत सौंदर्यीकरण, इससे पहले कहीं नहीं देखा होगा

    बद्रीनाथ में पार्किंग सुविधा और पुल बनाने की योजना को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है।