बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के
  • >X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    आज हम आपको बताने वाले हैं बिहार के सुपौल जिले के गणपतगंज नामक क्षेत्र में स्थित मंदिर के बारे में।, जो विष्णु भगवान को समर्पित ये मंदिर अपनी भव्यता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
  • <>X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    बल्कि कहा जाता है कि बिहार में स्थित इस मंदिर की तुलना चेन्नई के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर से की जाती है। तो वहीं मंदिर के प्रसिद्धि के कुछ कारण इससे जुड़े कई रहस्यों से जुड़े हुए हैं।
  • <>X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    बता दें इस मंदिर कोगणपतगंज विष्णु मंदिर के नाम से जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण करोड़ों की लागत से गणपतगंज निवासी जय नारायण मल्लिक के सुपुत्र डॉक्टर पीके मल्लिक के द्वारा किया गया है, जो सन् 2009 से शुरू हुआ था।
  • <>X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    बताया जाता है इस विष्णु धाम को वरदराज पेरुमल देवस्थान के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है यहां पूजा करने वाले पुजारी कोई आम पुजारी नहीं बल्कि चेन्नई के प्रसिद्ध विष्णु मंदिरों में पूजा करने वाले शिक्षित पुजारी हैं।
  • <>X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    इन्हीं के द्वारा मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। बता दें कि ये भव्य मंदिर इस क्षेत्र में पर्यटन और आस्था का प्रमुख केंद्र है। विष्णु भगवान के साथ-साथ मंदिर में अन्य देव-देवताओं की भी मूर्तिया स्थापित है जिनकी पूजा वैष्णव आचार्य करते हैं।
  • <>X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    चलिए अब आपको लेकर चलते हैं बिहार के दूसरे प्रसिद्ध विष्णु मंदिर। इस मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु को एक बार जिसने भी देखा वो उसमें ही रम जाता है। एकटकी लगाए बस प्रतिमा को देखता ही रहता है।
  • <X

    बिहार के इस में मंदिर में होते हैं ऐसे चमत्कार, देखने-सुनने वाले रह जाते हैं हक्के-बक्के

    बिहार के शेखपुरा जिले में बरबीघा-नवादा रोड पर स्थित ये ख़ास विष्णु धाम। मंदिर में भगवान विष्णु धाम की 7.5 फीट ऊंची व 3.5 फीट मूर्ति स्थापित है। विष्णु धाम भगवान की यह मूर्ति स्वरूप में है और चार हाथों में शंख, चक्र, गदा तथा पद्मम स्थित है।