>
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ लंदन में वेकेशन एंजाॅय कर रहे थे।
<
>
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
वहां उन्होंने कुछ फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर छुट्टी का आनंद लिया।
<
>
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
वहीं अब कपल लंदन ट्रिप से लौट आया है। 14 जुलाई को कपूर परिवार को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि, एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैपराज़ी से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की और सीधे कार में बैठकर वहां से निकल गए।
<
>
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
गौरतलब है कि सेफ अली खान पर हुए हमले की घटना के बाद, रणबीर और आलिया ने मीडिया से अपनी बेटी राहा की फ्रंट फेस तस्वीरें न लेने की विनती की थी।
<
>
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
इस रिक्वेस्ट का सम्मान करते हुए पैप्स ने भी राहा की सामने से कोई तस्वीर क्लिक नहीं की और उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा।
<
X
बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा को प्यार से गोद में थामे रखा।