भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !
  • >X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    ब्रह्मा जी ने पाक नियंत्रण वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) के मुजफ्फराबाद जिले की सीमा के किनारे से पवित्र 'कृष्ण-गंगा नदी के किनारे मां शारदा का मंदिर बनाकर उन्हें वहां स्थापित किया था।
  • <>X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    जिस दिन से मां शारदा वहां विराजमान हुईं उस दिन से ही सारा कश्मीर 'नमस्ते शारदादेवी कश्मीरपुरवासिनी/त्वामहंप्रार्थये नित्यम विदादानम च देहि में कहते हुए उनकी आराधना करता रहा है
  • <>X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    संतों, भक्तों कश्मीरी पंडितों की भारत सरकार से मांग है कि हमको शारदापीठ की मुक्ति चाहिए, हमको शारदा पीठ तक जाना है, हमें दुनिया को बताना है कि 'केवल शारदा संस्कृति ही कश्मीरियतहै।
  • <>X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    मां शारदा के उस पवित्र पीठ में न जाने कितने सहस्त्र वर्षों से हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन एक विशाल मेला लगता था।
  • <>X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    शारदा तीर्थ श्रीनगर से लगभग सवा सौ किलोमीटर की दूरी पर बसा है और वहां के लोग तो पैदल मां के दर्शन करने जाया करते थे।
  • <X

    भारतवासियों को जल्दी ही पी.ओ.के. में स्थित ''शारदापीठ'' के दर्शन होंगे !

    हिन्दू धर्म का मंडन करने निकले शंकराचार्य जब शारदापीठ पहुंचे थे तो वहां उन्हें मां ने दर्शन दिया था और हिन्दू जाति को बचाने का आशीर्वाद भी।