माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी
  • >X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    हिमाचल सरकार ने भले ही पंजीकरण को खत्म कर लोगों को राज्य आने की अनुमति दे दी है लेकिन कोई भी श्रद्धालु बिना पंजीकरण करवाए माता चिंतपूर्णी दरबार में माथा टेक नहीं सकेगा।
  • <>X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    माता चिंतपूर्णी दरबार के पंडित प्रिंस कालिया ने बताया कि पंजाब या बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पास बनवाना पड़ेगा।
  • <>X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    जिसके बाद ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में माथा टेकने के लिए जा सकेेंगे। आंकड़ों की बात करें नए अपडेट के अनुसार  तो रविवार को करीब 4800 से अधिक लोगों ने माता चिंतपूर्णी के दर्शन किए।
  • <>X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार के आदेशों के मुताबिक कोरोना के बचाव व लोगों को सुरक्षा के मद्देनज़र 10 साल से नीचे व 60 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
  • <>X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    कोरोना के बचाव व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर मार्ग पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाशन द्वारा पेंट के पक्के गोले लगवाए गएं हैंव मंदिर मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को कोविड-19 के नियमों की पालना करवाने के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया है।
  • <X

    माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग होगी ज़रूरी

    वहीं दूसरों तरफ़ मंदिर मार्ग पर ज्यादातर दुकानें व होटल बंद पड़े हैं।