मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस
  • >X

    मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

    हाल ही में 2025 मेट गाला में अपने शानदार और कोऑर्डिनेटेड लुक्स से सुर्खियां बटोरने के बाद, ग्लोबल पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया।
  • <>X

    मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

    कपल मैनहट्टन की सड़कों पर आरामदायक आउटफिट में घूमता नजर आया।
  • <>X

    मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

    इस दौरान इस जोड़े ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ रेड कार्पेट पर ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट स्टाइल में भी फैशन का बेहतरीन उदाहरण पेश कर सकते हैं।
  • <>X

    मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

    इस दौरान प्रियंका को प्रिंटेड को-ऑर्ड पहने हुए स्पॉट किया गया, जिसे उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पेयर किया था।
  • <X

    मेट गाला के ग्लैमर के बाद न्यूयॉर्क की सड़कों पर कैजुअल लुक में नजर आए प्रियंका-निक, प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

    वहीं निक जोनास ने रेड कलर की जर्सी और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आए, जो उनकी सॉफ्टबॉल टीम के रंगों से मेल खा रहे थे।