ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ
  • >X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लद्दाख में स्थित ऐसे अनगिनत मठों के बारे में जो यहां लद्दाख के उबड़-खाबड़ इलाकों में है। तो अगर आप भी अभी तक इन मठों से अंजान है तो चलिए जानें इन मठों से जुड़ी कुछ खास बातें-
  • <>X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    मुलबेख मठ- मुलबेख नामक ये मठ श्रीनगर-लेह हाइवे से जाते हुए करगिल के बाद पहला स्टॉप पर, यह हाइवे के ठीक किनारे खड़ी चट्टान पर बना हुआ है।
  • <>X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    थिकसे मठ- थिकसे मठ विशाल संरचना तिब्बत के पोटाला पैलेस के आधार पर बनाई गई है। जिस पहाड़ी की चोटी पर इसे बनाया गया है वो करीब 12 मंजिल की है और लेह से 19 किलोमीटर दूर है।
  • <>X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    हेमिस मठ- लद्दाख में सबसे बड़े बौद्धिक संस्थान के रुप में हेमिस मठ को जाना जाता है। मान्यता है कि इस मठ का अस्तित्व 11वीं सदी से भी पहले का है। यहां मनाया जाने वाला हेमिस त्यौहार देशभर में प्रसिद्ध जो जून में लगता है।
  • <>X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    लामायुरु मठ- श्रीनगर-लेह हाइवे से लद्दाख की तरफ़ लामायुरु पढ़ता है। इसे भी लद्दाख के सबसे पुराने और सबसे बड़े मठ में से एक माना जाता है।
  • <X

    ये हैं केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख के Famous मठ

    फुकताल मठ- नया केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख की ऊंची-नीची पहाड़ियों में स्थित फुकताल मठ दूर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते जैसा प्रतीत होता है। इतिहासकारों का मानना है कि गुफाओं में छिपे इस मठ का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना है।