लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी
  • >X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों फैमिली वेकेशन मना रहे हैं।
  • <>X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    हाल ही में ये कपल दुबई पहुंचा, जहां वे अपनी नन्हीं परी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
  • <>X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    इस वेकेशन की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
  • <>X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
  • <>X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे दुबई के शानदार लोकेशंस पर अपनी बेटी के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
  • <X

    लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

    इन तस्वीरों में कपल कभी समुद्र किनारे रिलैक्स करता, तो कभी पूल में अपनी बेटी के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।