लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक
  • >X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    महाराष्ट्र की मौज़ूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मंडलों को आदेश दिया कि इस साल गणपति उत्सव उस तरह से नहीं मनाया जाएगा जिस तरह हर साल मनाया जाता है।
  • <>X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    इसका कारण ये है कि क्योंकि ये हिंदू धर्म के सबसे मुख्य त्यौहारों में से एक है इसलिए इस दौरान लोग बड़ी तादाद में जमा होंगे। इसके अलावना उन्होंने ये भी आदेश दिया कि इस दौरान गणपति जी की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक ही रखी जाए।
  • <>X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    जिसके बाद गणपति मंडलों ने ये फैसला लिया कि इस दौरान केवल दो मूर्तियां एक बड़ी और एक छोटी बनाई जाएंगी। जिसमें पूजा सिर्फ छोटी मूर्ति की ही की जाएगी।
  • <>X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    परंतु लालबाग राजा मंडल की एक ही मूर्ति है, यहां छोटी मूर्ति नहीं है, इसलिए पूजा भी बड़ी मूर्ति की ही की जाएगी। लालबाग मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गणपति की लंबाई कम नहीं की जा सकती है।
  • <>X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    इतना ही नहीं, अगर छोटी मूर्ति भी लाई जाती है तो उसके लिए भी बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस साल न ही कोई मूर्ति होगी, न ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।
  • <>X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    एक तरफ़ जहां लालबाग गणपति मंडल में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मूर्ति विसर्जन पर रोक दिया तो वहीं दूसरी ओर ये फैसला लिया गया है कि इस दौरान कोरोना प्रभावित लोगों के लिए काम किया जाएगा।
  • <X

    लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

    लालबाग मंडल इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर मनाएगा। जिसके तहत प्लाज्मा थेरेपी को प्रमुखता दी जाएगी, साथ ही कोरोना के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गए पुलिसकर्मियों के परिवार की मदद की जाएगी।