विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक
  • >X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    आज यानि 25 जुलाई से सावन का मास आरंभ हो चुका है, जिसक साथ ही तमाम शिव मंदिरों के साथ विश्ववाथ मंदिर में भक्तों के आने की तैयारियां जोरो-शोरों पर है। बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कालीन बिछाई जा रही है।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    तो वहीं गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर के बीच नए मार्ग पर स्टील जबकि निर्माणाधीन मार्गों पर बल्लियों की बेरिकेडिंग हो रही है। विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए इस बार मैदागिन से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पथरीली सड़क से गुजरना होगा।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर कॉरिडोर का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण इस बार भी दर्शनार्थियों को कतार लगानी पड़ेगी।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है कि आवागमन वाले मार्गों को बेहतर कर दिया जाय ताकि कोई असुविधा न हो।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    सावन के मद्देनजर सभी देवालयों में तैयारियां भी पूरी हो चली हैं। मृत्युंजय महादेव मंदिर को जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग हो गई है, जहां पर श्रद्धालु शिव जी के लिंग रूप का जलाभिषेक कर सकेंगे।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    इसके अलावा आपको बता दें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्योंकि़ भक्त न तो काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाबा का स्पर्श दर्शन ही कर सकेंगे। झांकी मात्र से ही श्रद्धालु को दर्शन कर पाएंगें। तथा जलाभिषेक भी गर्भगृह के बाहर लगे अरघे से ही सकेंगे।
  • <>X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    बताया गया है कि कोरोना महामारी के बीच तीसरी लहर की संभावना और सावन पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में उमड़ने वाली भक्तों की तादाद को देखते हुए ही इस बार भी पिछली बार सावन माह की ही तरह वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन को लेकर काफी पाबंदियां रखी गई हैं।
  • <X

    विश्वनाथ मंदिर में बिछा कालीन, बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक

    इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनिल वर्मा ने बताया कि खासतौर पर सावन के सोमवार के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश को वर्जित किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा न होने पाए।