>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित है। जहां आज भी भगवान श्रीकृष्ण बाल रुप में वास करते हैं, ऐसा कृष्ण भक्तों का मानना है।
<
>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी इस भूमी पर एक मंदिर ऐसा भी है, जो अपने आप ही खुलता और बंद हो जाता है। देश-विदेश से इस पावन स्थल के दर्शनों के लिए भारी भीड़ जुटती है।
<
>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
कहते हैं कि निधिवन परिसर में स्थापित रंग महल में भगवान श्री कृष्ण रात में शयन करते हैं। रंगमहल में आज भी प्रसाद के तौर पर माखन-मिश्री रोजाना रखा जाता है। सोने के लिए पलंग भी लगाया जाता है।
<
>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
सुबह जब आप इन बिस्तरों को देखें तो साफ पता चलेगा कि रात में यहां जरूर कोई सोया था और प्रसाद भी ग्रहण कर चुका है। इतना ही नहीं अंधेरा होते ही इस मंदिर के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं इसलिए मंदिर के पुजारी अंधेरा होने से पहले ही मंदिर में पलंग और प्रसाद की व्यवस्था कर देते हैं।
<
>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
मान्यता के अनुसार यहां रात के समय कोई नहीं रहता है। इंसान छोड़िए, पशु-पक्षी भी नहीं। ऐसा बरसों से लोग देखते आए हैं लेकिन रहस्य के पीछे का सच धार्मिक मान्यताओं के सामने छुप-सा गया है।
<
>
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
यहां के लोगों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति इस परिसर में रात में रुक जाता है तो वह तमाम सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।
<
X
वृंदावन में है श्रीकृष्ण का ‘रहस्यमयी शयनकक्ष’
निधि वन की एक अन्य खासियत है यहां के तुलसी के पौधे जोड़ों में हैं। इसके पीछे यह मान्यता है कि जब राधा संग भगवान कृष्ण वन में रास रचाते हैं, तब यही जोड़ेदार पौधे गोपियां बन जाते हैं।