शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट
  • >X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट गुरुवार को बंद कर दिए गए। पूजा-पाठ के बाद दोपहर को कपाट बंद किए गए।
  • <>X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    देवस्थानम बोर्ड ने बताया गुरुवार 19 नवंबर दोपहर  3:35 पर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। बद्रीनाथ के कपाट शीतकालीन के लिए बंद किए गए हैं।
  • <>X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले यहां पर जमकर बर्फबारी हुई।
  • <>X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    इससे पहले भैया दूज के पावन पर्व पर उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ और यमुनोत्री धामों के कपाट भारी बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए बंद किए गए थे।
  • <>X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    वहीं उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मंदिर के कपाट रविवार को अन्नकूट-गोवर्धन पूजा के पर्व पर बंद किए गए थे।
  • <>X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    उत्तराखंड के चारधामों में से तीन धामों-गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं।
  • <X

    शंखनाद और जयघोष के बीच बंद किए गए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

    बता दें कि बद्रीनाथ में एक गेस्ट हाउस की आधारशिला रखने के बाद मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का दौरा किया।