संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़
  • >X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    महाकुंभ में सोमवार फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि को बिना किसी विशेष तिथि-मुहूर्त के ही संगम पर आस्था का जन ज्वार उमड़ पड़ा।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    भोर में ही संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    प्रयागराज जंक्शन, रामबाग और झूंसी सहित किसी स्टेशन पर पैर रखने की तक की जगह नहीं रही।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    जितने श्रद्धालु मेला से निकलकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं, उससे ज्यादा स्नानार्थी संगम तट पर पहुंच रहे हैं।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कों पर सिर्फ गठरी, झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ ही दिख रही है।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    सड़कों पर इस कदर आस्था हिलोरें मारती रही कि पैदल संगम से शहर तक मौनी अमावस्या सरीखा दृश्य नजर आ रहा है।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जन प्रवाह इसी तरह उफनाता रहा। दोपहर बजे तक 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का मेला प्रशासन ने दावा किया है।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    आंकड़े के मुताबिक अब तक करीब 54 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। सोमवार को भी संगम पर तिल रखने की जगह नहीं बची।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    भीड़ का दबाव बढ़ा तो प्रशासन की ओर से एक बार फिर संगम जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करनी पड़ी।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    सुबह 10 बजे भीड़ बढ़ने पर केंद्रीय अस्पताल जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी।
  • <>X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    पखवारे भर से लगा आस्था का तांता आधी रात के बाद और तेज होने से संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन ज्वार देख पांटून पुलों के साथ ही शहर के बाहर की सीमा पर भी वाहनों को रोका जाने लगा।
  • <X

    संगम तट पर उमड़ा आस्था का अनंत विश्वास, थम नहीं रही श्रद्धालुओं की भीड़

    संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गए। अमृतमयी त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी के लिए एक लय में रात तक भक्ति की लहरें हिचकोले खाती रहीं।