सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती
  • >X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    परम सिद्ध योगीराज सत्गुरु बावा लाल दयाल की 665वीं जयंती, जो 26 जनवरी को देश-विदेश में मनाई जा रही है, संबंधी आयोजन सभी लालद्वारों में शुरू हो गए हैं।
  • <>X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    अंतिम चरण में आपने जिला गुरदासपुर के कलानौर कस्बे को अपना डेरा बनाया और नदी किनारे तपस्या करने लगे।
  • <>X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    मुख्य आयोजन श्री ध्यानपुर धाम में गद्दीनशीन महंत राम सुंदर दास जी की अध्यक्षता में हो रहा है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र ने मेले-सा स्वरूप धारण कर लिया है।
  • <>X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    सन 1355 ई. के माघ माह के शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को लाहौर स्थित ब्यास नदी पर बसे कस्बे कसूर में लाल नामक बालक का जन्म गांव के पटवारी भोलामल के यहां हुआ।
  • <>X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    बचपन में ही इस बालक के मुखमंडल पर अलौकिक प्रभामंडल था, जिसे देख माता-पिता ने विद्वान ज्योतिषी को बुलवाया, जिसने भविष्यवाणी की कि यह लाल सामान्य बालक नहीं बल्कि अध्यात्म के मार्ग पर चल कर स्वयं तो मोक्ष प्राप्त करेगा ही, आने वाली पीढिय़ों का भी मार्गदर्शन कर उन्हें मुक्ति का मार्ग दिखाएगा।
  • <>X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    ध्यानपुर को जाते रास्तों पर संगत के लिए लंगर और स्वागती द्वार दिखाई दे रहे हैं।
  • <X

    सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 665वीं जयंती

    यह स्थान बावा लाल दयाल जी को काफी अच्छा लगा और आपने इसे अपना डेरा बना लिया