सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन
  • >X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    कोरोना के कारण देश के जितने भी प्रसिद्ध मंदिर हैं बंद कर दिए गए थे, जिनमें से कुछ के द्वार तो खोल दिए गए हैं। परंतु अभी भी ऐसे कई मंदिर हैं जिनके कपाट भक्तों के बंद हैं। इन्हीं में से एक प्रसिद्ध मंदिर है सबरीमाला।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    जहां रोज़ाना लोगों का तांता लगा दिखाई देता था। मगर इस समय ये मंदिर भक्तों कि बिना देखने को मिल रहा है। और बताया जा रहा है अब सरकार की तरफ़ से इसके कपाट दीपावली के बाद खोले जाने का फैसाल लिया गया है। जी हां, इतना ही नहीं मंदिर में दर्शन करने वाले कों सख्ती से गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    तो वहीं मंदिर की सीमित ने केरल सरकार को दर्शन से पहले 14 दिन और बाद में 10 दिन क्वारैंटाइन करने का सुझाव दिया है। साथ ही साथ सरकार की तरफ़ से ये भी फैसला लिया गया कि 5000 लोगों को ही एक बार में दर्शन की इज़ाजत दी जा सकती है।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    हालांकि बता दें अभी मंदिर का प्रबंधन देखने वाला त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड इसे लेकर कुछ स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं है। परंतु, बोर्ड के मुताबिक समिति ने सरकार को अपने प्रस्ताव भेजे हैं, जिस पर सरकार अभी विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लेगी।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    कहा जा रहा है अगर सरकार की तरफ से इस नियम को लागू किया जाता हैं तो यहां दर्शन करने वाले हर श्रद्धालु को लगभग 24 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा। 14 दिन दर्शन से पहले और 10 दिन दर्शन के बाद।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    आगे बताते चलें कि केरल का धर्मस्व और सांस्कृतिक विभाग इस बात को स्पष्ट कर चुका है कि फिलहाल मंदिर में जो पूजाएं हो रही हैं, उसमें किसी को प्रवेश नहीं दिया जाता।
  • <>X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    हालांकि 16 से 21 सितंबर तक मंदिर को मासिक पूजा के लिए खोला जाएगा, मगर इसमें अभी किसी श्रद्धालु को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सरकार इस समय गाइडलाइन तय करने पर काम कर रही है।
  • <X

    सबरीमाला मंदिर: दीवाली के बाद खुल सकता है मंदिर, सख्ती से होगा गाइडलाइन्स का पालन

    बता दें सबरीमाला, अयप्पा स्वामी का मंदिर है। शास्त्रों के अनुसार अयप्पा स्वामी भगवान शिव और भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की संतान हैं जो प्राचीन समय में नदी के किनारे राजा को मिले थे।