हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !
  • >X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    हिमालयी राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम विश्व की आस्था एवं आध्यात्मिक चेतना का पर्याय है, जहां जनमानस देवत्य की प्राप्ति के साथ-साथ देवभूमि के कण-कण में भगवान शंकर की उपस्थिति का आभास पाता है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    यह स्थान धार्मिक महत्व के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक आभा के लिए भी वैश्विक पटल पर भारत के आध्यात्मिक ऐश्वर्य एवं सौंदर्य को अंकित करता है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    इसी सुरम्य परिवेश में भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग केदारनाथ स्थित है। प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक अपने रुद्र रूप में भगवान शिव 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में स्वयंभू शिव के रूप में विराजमान रहते हैं।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    सर्वप्रथम आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर का जीर्णोधार करवाया था। इसी रुद्र रूप की परिकल्पना के कारण इस सम्पूर्ण क्षेत्र को रुद्रप्रयाग कहा गया है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    हिमाच्छादित केदारनाथ धाम के कपाट अप्रैल-मई माह में ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ द्वारा विधि-विधान से घोषित तिथि के उपरांत खुलते हैं तथा दीपावली के पश्चात बंद कर दिए जाते हैं।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    शीतकाल में 6 माह भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली एवं दंडी ऊखीमठ में पूजा-अर्चना हेतु स्थापित की जाती है। इस धाम का तापमान शीत ऋतु में शून्य से बहुत नीचे पहुंच जाता है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    कैसे पहुंचें : यात्री अपनी क्षमता के अनुसार हवाई यात्रा अथवा सड़क द्वारा बहुत सुगमता से केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    यहां की वादियों की अलौकिक शांति संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं अपितु विश्व के मनीषियों-साधु संतों को आध्यात्मिक की खोज के लिए आमंत्रित करती है। यहां स्थित उड्यारों (गुफा) में अनेक चिंतकों ने ध्यानावस्थित होकर शारीरिक एवं मानसिक शांति प्राप्त की है।
  • <X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ का सीधा संबंध केदारनाथ से माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार यह ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ का ही हिस्सा है अर्थात धड़ से नीचे का भाग ‘केदार शिव’ भारत में तथा ऊपरी भाग ‘पशुपतिनाथ’ के रूप में नेपाल में पूजनीय है।