हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !
  • >X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    हिमालयी राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम विश्व की आस्था एवं आध्यात्मिक चेतना का पर्याय है
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    जहां जनमानस देवत्य की प्राप्ति के साथ-साथ देवभूमि के कण-कण में भगवान शंकर की उपस्थिति का आभास पाता है। यह स्थान धार्मिक महत्व के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक आभा के लिए भी वैश्विक पटल पर भारत के आध्यात्मिक ऐश्वर्य एवं सौंदर्य को अंकित करता है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    इसी सुरम्य परिवेश में भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग केदारनाथ स्थित है।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक अपने रुद्र रूप में भगवान शिव 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में स्वयंभू शिव के रूप में विराजमान रहते हैं।
  • <>X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    यह मंदिर तीनों ओर से उच्च हिमालयी पर्वत श्रृंखलाओं से अलंकृत है। एक तरफ से करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ 21 हजार 600 फुट ऊंटा खर्च कुंड तथा तीसरी ओर 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड इस धाम को आच्छादित किए हुए हैं।
  • <X

    हकीकत या फसाना: पशुपतिनाथ और केदारनाथ हैं एक ही ज्योर्तिलिंग !

    पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ का सीधा संबंध केदारनाथ से माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार यह ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ का ही हिस्सा है अर्थात धड़ से नीचे का भाग ‘केदार शिव’ भारत में तथा ऊपरी भाग ‘पशुपतिनाथ’ के रूप में नेपाल में पूजनीय है।