हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़
  • >X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको लगातार कुंभ से जुड़ी जानकारी देते आ रहे हैं। इसी बीचत एक बार फिर हम कुंभ से जुड़ी जानकारी लाए हैं।
  • <>X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    जैसे कि सब जानते हैं कोरोनावायरस के चलते हरिद्वार कुंभ में वहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा काफी ऐ‍हतियात बरती जा रही है।
  • <>X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी कर दिया है। वहीं, लगातार चेकिंग भी की जा रही है।
  • <>X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    बताया जा रहा है कि हरिद्वार में दिन के समय कोरोना की चेकिंग के चलते तमाम गंगा घाट भले ही सूने दिखते हों, शाम के समय गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।
  • <>X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    इस दौरान होने वाली सायंकालीन गंगा आरती में गंगा घाटों पर आकर्षक रोशनी भी की गई है।
  • <X

    हरिद्वार कुंभ: शाम को गंगा आरती में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    इसके अलावा बता दें दूसरी ओर, महाकुंभ के दूसरे दिन को बैरागी अखाड़ों के तीनों अणियों की धर्मध्वजा स्थापित हुईं। जिसके बाद 02 अप्रैल बैरागी संतों के कुंभ को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।