हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस
  • >X

    हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

    देश में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग भोलेबावा की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं।
  • <>X

    हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

    वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स पर भी शिव भगवान का रंग चढ़ा दिख रहा है।
  • <>X

    हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

    सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शिवरात्रि की बधाई दे रहे हैं।
  • <>X

    हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

    इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शंकर की नृत्य मुद्रा, यानी नटराज के पोज में शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं।
  • <X

    हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

    इसके अलावा उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह शिव भक्त बनीं नजर आ रही हैं।