हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता
  • >X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    दिल्ली की गुलाबी ठंड में खूबसूरत जगह का लुत्फ उठाने का अवसर खोज रहे हैं, तो राष्ट्रपति भवन से बेहतर क्या हो सकता है। हर साल की तरह इस बार भी ‘मुगल गार्डन’ की शुरूआत हो चुकी है।
  • <>X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    बस इस बार यह गार्डन ‘मुगल’ नहीं बल्कि ‘अमृत उद्यान’ के नाम से शुरू हुआ है क्योंकि इसका नाम अब ‘अमृत उद्यान’ हो गया हे।
  • <>X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    आप उद्यान में लगे खूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों के साथ ट्यूलिप गार्डन, सैल्फी प्वाइंट, बोनसाई पार्क आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • <>X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    उद्यान में करीब एक दर्जन से अधिक किस्मों के 40 हजार ट्यूलिप फूल देखने का अनूठा आनंद मिल रहा है। पहली बार दर्शकों को ट्यूलिप वाला थीम गार्डन देखने को मिल रहा है।
  • <>X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    इसके साथ उद्यान में सालों पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई पार्क प्रमुख आकर्षण हैं। बोनसाई पार्क में 300 से अधिक पौधे हैं, जो हैं तो छोटे, लेकिन उनकी आकृति बड़े वृक्ष जैसी है। इनमें से कुछ बोनसाई पौधे कई साल पुराने हैं।
  • <X

    हृदय को मोह लेती है अमृत उद्यान के अनुपम पुष्पों की नैसर्गिक सुंदरता

    अमृत उद्यान’ में 138 तरह के गुलाब हैं, जो एक से एक आकर्षक रंगों में हैं। इनको देखने का आनंद ही अलग है। इसके साथ कई हजार तरह के अन्य पुष्प भी यहां पर प्रदर्शित किए गए हैं।